Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमहनुमान छाप सिक्का का लालच दिखाकर छह लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

हनुमान छाप सिक्का का लालच दिखाकर छह लाख की ठगी, एक गिरफ्तार

 

Accused absconding for 3 years who cheated 6 lakh rupees

 

जांजगीरः बलौदा पुलिस ने हनुमान छाप सिक्का का लालच दिखाकर 6 लाख रुपये की ठगी करने वाला 3 साल से फरार आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित कोरोना काल के बाद रायपुर में छुप कर रह रहा था जिसे गांव आने पर मुखबिर सूचना से घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपित के विरूद्ध 420,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपित हरिराम कुर्रे को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक रिमांण्ड पर भेजा गया । वहीं एक अन्य आरोपित सुरेंद्र लहरे को पूर्व में 23.01.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है।

जानकारी के अनुसार प्रार्थी चतुर सिंह सूर्यवंशी उम्र 57 निवासी खिसोरा पहरीपारा थाना बलौदा द्वारा प्रस्तुत शिकायत की जांच में पाया गया कि, हरीराम उर्फ भुरू कुर्रे एवं सुरेन्द्र कुमार उर्फ गुडडू लहरे दोनों प्रार्थी चतुरराम के घर आये और हनुमान छाप सिक्का को अधिक कीमत में बेचने का लालच दिखाकर अपने झांसा में लेकर सिक्का को 6 लाख रुपये कीमती बताकर 7 अप्रैल 2019 को आरोपित सुरेन्द्र लहरे एवं हरीराम कुर्रे दोनो योजना बध्द तरीके से चतुर सिंह के घर पहुंचे। चतुर सिंह इन दोनों के झांसे में आकर 6 लाख रुपये अपने रिश्तेदार से लाकर आरोपित सुरेन्द्र लहरे एवं हरीराम कुर्रे को दिया। आरोपीगण प्रार्थी को लेकर हनुमान छाप सिक्का देने के लिये बेलटुकरी जंगल की ओर बुलाये और पैसे को बेलटुकरी जंगल में छिपाकर प्रार्थी के पास वापस आये और बतलाये कि हनुमान सिक्का देने वाला कल देगा कहते हुये तीनो चतुर सिंह के घर आ गये। प्रार्थी द्वारा दोनों व्यक्तियों से हनुमान छाप सिक्का मांगा गया नहीं देने पर अपने पैसे की मांग किया गया। दोनों आरोपित द्वारा पैसा वापस नही करने पर जांच पर से अपराध क्रमांक 170/20 धारा 420,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान आरोपित सुरेन्द्र लहरे से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिसमे हरीराम के साथ मिलकर ठगी करके 6 लाख रूपये लेना जिसे आपस में 3-3 लाख रुपये बांट लेना अपने हिस्से के अधिकांश रकम को खाने पीने में खर्च कर देना बताया।

प्रकरण का 1 अन्य आरोपित फरार था जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी। फरार आरोपित हरिराम कुर्रे के 17 मार्च को उसके घर आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल बलौदा पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर रकम को खाने पीने में खर्च करना बताया गया। आरोपित के कब्जे से 15 सौ रुपये बरामद कर दिनाँक 17 मार्च 23 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें