सरायकेला: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र में गुरुवार की अहले सुबह एक अनियंत्रित पिकअप वैन पलटने से सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनभर लोग घायल हो गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने में जुट गई है।
घटना राजनगर-चाईबासा मार्ग पर स्थित खैरबनी गांव के समीप घटी। बताया जाता है कि पिकअप वैन पर चाईबासा की ओर से मजदूरों को लाया जा रहा था, जो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में महिला मजदूर समेत सात मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप वैन में करीब 20 मजदूर सवार थे, जो चाईबासा से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। घायलों में आठ मजदूरों की स्थिति गंभीर है। सभी को इलाज के लिए राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल राजनगर थाना पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें..बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, ट्रक की टक्कर के बाद कार…
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख –
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला-खरसांवा में हुए सड़क हादसे में मारे गये सात लोगों के प्रति दुःख जताया है। उन्होंने कहा है कि हादसे में मारे गये लोगों की मौत की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहने की शक्ति दे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)