Saturday, January 25, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमहू नीमच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आपस में...

महू नीमच हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की आपस में जोरदार भिड़ंत, चालक की मौत

रतलाम : जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर महू नीमच हाईवे पर शनिवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सफाईकर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल रतलाम में भर्ती कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सुबह सवा दस बजे महू-नीमच हाईवे पर जावरा से रतलाम की तरफ एक ट्रक आ रहा था। इसी दौरान भदवासा के पास पीछे से आ रहे ट्रक की आगे जा रहे ट्रक से टक्कर हो गई। बता दें कि टक्कर काफी भीषण थी. पीछे से टक्कर मारने वाले ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक और क्लीनर केबिन में ही फंस गए। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। हादसे में पीछे से आए ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे उसका केबिन चालक व क्लीनर बुरी तरह फंस गए।

यह भी पढ़ें-दो महीने पहले हुई थी राजौरी में शहीद हुए जवान की शादी, ममता जताई संवेदना

पुलिस ने काफी मश्क्कत के बाद गांवों  वालों की सहायता से दोनों को बाहर निकाला, पर तब चालक की मौत हो चुकी थी। वहीं हादसे में सफाई कर्मी गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए रतलाम जिला अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि जिस जगह हादसा हुआ वह ब्लैक स्पॉट है। हादसों को रोकने के लिए यहां स्पीड ब्रेकर तो बनाए गए, लेकिन स्पीड ब्रेकरों के लिए कोई संकेतक या निशान नहीं लगाए गए। इसी के चलते सामने वाले ट्रक ने स्पीड ब्रेकर देख अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे पीछे वाला ट्रक उसमें जा घुसा। वहीं, मामले के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें