मंडी: सोमवार बीती रात मंडी शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत भरौण दुदर के भरौण में जीप पहाड़ी से नीचे गिर गई। जीप में सवार दो व्यक्ति घायल (two injured) हो गए, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें..गुजराती दंपत्ति हत्याकांड : मुख्यमंत्री ने की सीपी से बात, फॉरेंसिक…
मिली जानकारी के अनुसार, लाल रंग की एक जीप रात 11 बज के 25 मिनट के आस पास गिरी। घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस पहुंच गई और घायलों (two injured) को क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। घायलों में स्थानीय व्यक्ति रितेश पटियाल पुत्र शिव पाल सिंह पटियाल निवासी दुदर ज़िला पर्यटन अधिकारी के रूप में सेवारत हैं, जबकि दूसरा व्यक्ति जितेंद्र सिंह रावत पुत्र मुंशी राम रावत भी दुदर के छपौंन गाँव का निवासी है।
स्थानीय लोगों व सदर थाना से HC मनोज कुमार व जीवानंद कटवाल के नेतृत्व में इन्हें सड़क से लगभग 300 मीटर नीचे से निकाल कर अस्पताल मंडी पहुंचा दिया। नगर निगम के नेला वार्ड के पार्षद राजेन्द्र मोहन तत्काल मौका पर पहुंचे व राहत कार्यो में समन्वय किया। वहीं, एसडीएम सदर रितिका जिंदल ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्यों का संचालन किया। दोनों घायल (two injured) जोनल अस्पताल में उपचाराधीन है व खतरे से बाहर हैं।
पानी का टैंकर पलटा, चालक की मौत
धर्मशाला: धर्मशाला पुलिस थाना के तहत मंगलवार सुबह धर्मशाला मैक्लोडगंज बाईपास पर एक टैंकर पलट गया जिसमें टैंकर चालक की मौत हो गई। पानी का टैंकर मैक्लोडगंज से धर्मशाला की ओर आ रहा था। टैंकर जब बाईपास रोड स्थित निजी अस्पताल के समीप पंहुचा तो वह सड़क की दाएं तरफ करीब 30-40 फीट नीचे ढांक में गिर गया। जिससे चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय पवन कुमार निवासी गहरा तहसील भरमौर जिला चंबा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…