सीएम शिवराज की सभा में जा रही दो बसों का एक्सीडेंट, महिलाएं घायल

0
7

मंदसौर:  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनसभा को जा रही दो बसों का मंदसौर में हादसा हो गया। बता दें कि बस महिलाओं को लेकर जनसभा में जा रही थी। जिसमें से हादसा बस के अनियंत्रित हो जाने से हुआ। इसी दौरान चिलोद-नाहरगढ़ के बीच शिवना नदी की पुलिया पर बस पलट गई। हादसे में कुछ महिलाओं को चोटें आई हैं। हादसे के बाद महिलाएं बीच रास्ते में ही अपने घर लौट गईं।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा आज सीतामऊ में लाड़ली बहना सम्मेलन होने जा रहा है. उसके लिए जिले भर से महिलाओं को प्रशासन की बसों व अन्य वाहनों से सीतामऊ लाया जा रहा है. जिले की भानपुरा तहसील के भेसोड़ा से महिलाओं को लेकर जा रही बस गुरुवार की सुबह गांव कुंतलखेड़ी (गरोठ) के समीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पलटने से ही बच गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। उसमें बैठी कुछ महिलाओं को मामूली चोटें आई हैं। इस बस को महिला बाल विकास परियोजना भानपुरा ने भेसोंडा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिलाओं ने बताया कि वह मजदूरी छोड़कर कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं। लेकिन मौत के मुंह से निकल चुके हैं। हादसे के बाद महिलाएं बीच रास्ते में ही अपने घर लौट गईं।

यह भी पढ़ें-Dreams Meaning: सपने में अगर दिखें ये जानवर, तो समझ लें चमकने वाली है आपकी किस्मत

उधर, मल्हारगढ़ तहसील के बुढा क्षेत्र से मुख्यमंत्री के सीतामऊ लाड़ली बहना सम्मेलन जा रही बस चिलोद-नाहरगढ़ के बीच शिवना नदी पुलिया पर पलट गयी. स्टेयरिंग फेल होने से चिलोद पिपलिया के पास बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई और बस नाहरगढ़ पुलिया पर पलट गई। इस हादसे में करीब 5 लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है, जिसे इंदौर रेफर कर दिया गया है। घायलों का हालचाल पूछने से पहले जिलाध्यक्ष शांतिलाल मालवीय सहित अन्य भाजपा नेता जिला अस्पताल पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)