हादसा टलाः चलती ट्रेन के इंजन पर गिरा पेड़, चार घंटे बाधित रहा आवागमन

90

वाराणसीः वाराणसी से मुजफ्फरपुर जा रही बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर सोमवार को अचानक सूखा पेड़ गिर गया। सूचना पाते ही आनन-फानन में अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद इंजन के खराब हो जाने से पूरी ट्रेन लगभग चार घंटे खड़ी रही। दूसरा डीजल इंजन आने के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। संयोग ही रहा कि सारनाथ और कादीपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार बनारस से मुजफ्फरपुर के लिए बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन सुबह रवाना हुई। ट्रेन जैसे ही सारनाथ और कादीपुर रेलवे स्टेशन के बीच पियरी गांव के समीप पहुंची अचानक पटरी के किनारे खड़ा सूखा पेड़ ओएचई तारों को तोड़ते हुए इंजन पर गिर गया। हादसे में इंजन का बायां शीशा टूट गया।

यह भी पढ़ें-कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, सबूत मिटाने…

ट्रेन के ड्राइवर ने सूझबूझ से काम लेते हुए ट्रेन की रफ्तार धीरे कर रोक लिया और रेलवे के अफसरों को इसकी जानकारी दी। सूचना पाते ही अफसरों के साथ इंजीनियरों और तकनीकी कर्मचारियों की टीम भी वहां पहुंच गई। अफसरों ने क्षतिग्रस्त इलेक्ट्रिक इंजन को ट्रैक से हटाकर दूसरा नया डीजल इंजन मंगवाकर ट्रेन को गंतत्व की ओर रवाना किया गया। हादसे को लेकर यात्रियों में नाराजगी भी रही। लेकिन हादसे में कोई जनहानि न होने पर यात्रियों ने राहत की भी सांस ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)