Friday, March 14, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीकेजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम को नहीं मिली एंट्री, '15 करोड़'...

केजरीवाल के घर पहुंची ACB टीम को नहीं मिली एंट्री, ’15 करोड़’ वाले आरोप में होनी थी पूछताछ

Delhi Election Results: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति में बड़ी हलचल मची हुई है। आप नेताओं के उन दावों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि उन्हें भाजपा से फोन आए और 15 करोड़ का ऑफर दिया गया। जिसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (ACB) की टीम ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बीच ACB की टीम केजरीवाल के घर पूछताछ के लिए पहुंची, लेकिन घर में एंट्री नहीं मिलने पर वापस लौट गई।

Delhi Election Results: ACB के पास नहीं थी लीगल नोटिस

दरअसल केजरीवाल की लीगल टीम भी उनके आवास के बाहर मौजूद थी। लीगल टीम ने कहा कि एसीबी के पास किसी तरह का लीगल नोटिस नहीं है। जिसके बाद एसीबी की टीम बयान दर्ज किए बिना ही लौट गई। इसके बाद एसीबी की टीम की ओर से अरविंद केजरीवाल को नोटिस दिया गया है। इसमें विधायकों को 15 करोड़ रुपये में खरीद-फरोख्त के ऑफर के बारे में जानकारी मांगी गई है। इसमें बयान दर्ज कर ब्योरा देने की मांग की गई है। अब इस मामले में सभी आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

Delhi Election Results: बीजेपी कर रही राजनीतिक ड्रामा

मीडिया से बात करते हुए आप के लीगल हेड संजीव नसियार ने कहा, “बीजेपी एक राजनीतिक ड्रामा खड़ा करने की कोशिश कर रही है। क्योंकि, जो लोग यहां आए हैं, उनके पास कोई लिखित आदेश नहीं है कि वे किस बारे में पूछताछ करने आए हैं। एसीबी के लोग बाहर हैं, कोई अंदर नहीं गया है। जब हमने उनसे नोटिस मांगा तो उन्होंने नोटिस नहीं दिखाया।”

ये भी पढ़ेंः- MahaKumbh 2025 :  गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने संगम में लगाई डुबकी

उन्होंने आगे कहा, “ACB की टीम कोई नोटिस लेकर नहीं आई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे बीजेपी से निर्देश ले रहे हैं या फिर किससे नोटिस तैयार करना है। इस टीम में छह सदस्य हैं और इनके इंचार्ज भी लगातार किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। मैं सिर्फ इतना कहूंगा कि हम कोई भी गैरकानूनी काम नहीं होने देंगे। अगर कोई नोटिस कानूनी तौर पर दिया जाता है तो हम उसका जवाब देंगे।”

केजरीवाल ने लगाए थे ये आरोप

दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि उनके 16 उम्मीदवारों को दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए कॉल आए हैं और उनमें से प्रत्येक को 15 करोड़ रुपये की पेशकश की गई है। सांसद संजय सिंह ने एसीबी दफ्तर जाकर शिकायत दर्ज कराई है। सांसद की लीगल टीम उनके साथ थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें