लखनऊः बीते वर्ष की तर्ज पर इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने AC Bus का किराया कम कर दिया है। बीते वर्ष AC Bus में कम किराए की सुविधा 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक दी गयी थी। हालांकि, इस बार यह सुविधा 25 दिसंबर से शुरू की गयी है।
लंबी यात्रा करने वालों को लाभ
अब वातानुकूलित जनरथ बस सेवा से यात्रा करने पर यात्रियों को 20 प्रतिशत तक कम किराया देना पड़ेगा। किराए में कमी का लाभ लंबी दूरी का सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगा। लखनऊ से दिल्ली तक का सफर करने वाले यात्रियों को 150 से 200 रुपए तक का लाभ होगा। सर्दियों में एसी बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ाने को लेकर यह कदम उठाया गया है। परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि एसी बसों के यात्री किराए में लगभग 20 प्रतिशत की कमी की गयी है।
AC Bus में छूट देने के पीछे कई वजहें
वातानुकूलित 3 बाई 2 जनरथ बस का किराया 25 दिसंबर से 1.63 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपए प्रति यात्री प्रति किलोमीटर होगा, वहीं 2 बाई 2 जनरथ बस का किराया 1.93 रुपए प्रति किलोमीटर की जगह 1.60 रुपए प्रति किलोमीटर होगा। जनरथ बस का किराया लखनऊ से दिल्ली के बीच 1,118 रुपए से लेकर 1,151 रुपए तक है। ऐसे में यात्रियों के इन दो श्रेणी की जनरथ बसों में यात्रा करने पर अधिकतम 200 रुपए तक की बचत होगी।
यह भी पढ़ेंः-महिलाओं के खिलाफ तालिबान का नया फरमान, बंद होंगी घरों की खिड़कियां ताकि……
परिवहन निगम के अधिकारियों के अनुसार किराए में छूट की अवधिक 28 फरवरी तक जारी रह सकती है। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी परिवहन निगम ने 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक यात्रियों को एसी बसों के किराए में यात्रा करने पर छूट प्रदान की थी। सर्दी के मौसम में किराए में छूट देने का मकसद है कि एसी बसों के संचालन में लोड फैक्टर आड़े न आए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)