बीएचयू में छात्रा से छेड़छाड़ पर भड़की एबीवीपी, सख्त कार्रवाई की मांग

18

गोरखपुर: काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) में उबाल है। कांग्रेस के एक नेता की टिप्पणी से मामला गरमा गया है। अब एबीवीपी ने टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है।

मंत्री सौरभ ने घटना कोे बताया दुखद

इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गोरक्ष प्रांत के मंत्री सौरभ कुमार गोंड ने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा बहन के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की घटना बेहद दुखद है। एबीवीपी छात्रों के साथ खड़ी है और बहन को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी प्रयास किये जाने चाहिए। गौंड ने कहा है कि कांग्रेस के एक नेता की घटिया राजनीति ने मामले को तूल दिया है। इस नेता को अपनी ही पार्टी में कोई दिलचस्पी नहीं है, जिसके कारण वह बेतुके बयान देकर सस्ती राजनीतिक लोकप्रियता हासिल करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें-Weather Update: राजस्थान में सर्दी ने दी दस्तक, आसमान ने ओढ़ी कोहरे की चादर

उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक कदम है। उन्होंने कहा है कि एबीवीपी ने कांग्रेस नेता के तथ्यहीन और भ्रामक बयान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एफआईआर दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। ऐसी घटनाएं न सिर्फ बीएचयू बल्कि देश के सभी शिक्षण संस्थानों में दोबारा न हों, इसके लिए परिसर में महिला सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए जाने चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)