प्रदेश उत्तर प्रदेश

ABVP के कार्यकर्ताओं ने SV कॉलेज में RMPU के कुलपति के नाम छात्रों से मांगी भीख, कुलपति पर लगाए आरोप

अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र अंतर्गत श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम से कॉलेज परिसर में छात्रों से भीख मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने कुलपति पर गम्भीर आरोप भी लगाए हैं।

जानकारी देते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री अंकुर शर्मा ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में हर वर्ष सीट बढ़ोतरी का प्रावधान है, लेकिन इस बार जिले के किसी भी विद्यालय में सीटों की बढ़ोतरी नहीं की गई है। जिससे कि छात्रों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में किसान व गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं और ऐसे में उन्हें सीट न मिल पाना उनके करियर को खराब कर रहा है।

ये भी पेेढ़ें-‘भाजपा का एक ही काम, विधायक खरीदकर सरकार गिराओ’, आप सांसद ने लगाए आरोप

इसके साथ ही उन्होंने राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति पर आरोप लगाए हैं और कहा की राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी के कुलपति भ्रष्टाचार में लिप्त है और वह निजी विद्यालयों को लाभ दिलाने के लिए सरकारी विद्यालयों में सीटों की बढ़ोतरी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुलपति पैसे के लिए निजी विद्यालयों को लाभ देना चाहते हैं। इसीलिए आज हमारे द्वारा छात्रों से भीख मांग कर कुलपति को पैसे भेजने के लिए पैसे इकट्ठे किए जा रहे हैं।

रिपोर्ट-सद्दाम हुसैन

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…