सिरोही में बड़ा हादसा, डिवाइडर पर बैठे लोगों को कंटेनर ने कुचला, दो की मौके पर मौत

0
46

accident


जयपुर: सिरोही जिले के आबूरोड (Abu Road) सदर थाना क्षेत्र में बुधवार अलसुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। साथ ही शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें. .हिमाचल प्रदेश के सीएम ने की पीएम मोदी से मुलाकात, खालिस्तान-धर्मशाला…

पुलिस के अनुसार, आबूरोड (Abu Road) सदर थाना क्षेत्र स्थित किवरली में नेशनल हाईवे पर एक वाहन से कार टकरा गई। इसके बाद कार बंद हो गई। कार बंद होने के बाद कार में सवार लोग बगल में डिवाइडर पर बैठ गए। इस दौरान तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने पहले कार को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो लोगों ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में दो लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी के अनुसार, पाली जिले के नाना निवासी एक परिवार सुबह घर जा रहा था। तभी किंवरली के पास एक वाहन से कार टकराने के बाद खराब हो गई। कार खराब होने के कारण कार सड़क पर ही खड़ी रही और उसमें सवार लोग डिवाइडर पर बैठ गए। इस दौरान तेज गति से आ रहे एक कंटेनर ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पहले तो कार को टक्कर मारी और फिर डिवाइडर पर बैठे लोगों को अपनी चपेट में ले लिया।

देवासी ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल लाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान दो लोगों ने दम तोड़ दिया। हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। हादसे में बाबूलाल (74), मंछी देवी (70) पत्नी बाबूलाल, गोविंद राम पुत्र रघुनाथ और दुर्गा पत्नी जगदीश सुथार की मौत हो गई। इनमें बाबूलाल और मंछी देवी पति-पत्नी है। वहीं एक मृतक गोविंदराम की पत्नी पुष्पा घायल है। सूचना के बाद नाणा से परिजन मौके पर पहुंचे। हादसे में पुष्पा सुथार (45) पत्नी गोविंद राम, तनिश सुथार (10) पुत्र जगदीश सुथार घायल हो गए। इन दोनों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

हादसे के बाद चारों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएगे। पुलिस ने मामले में कंटेनर को जब्त कर लिया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)