Featured दिल्ली करियर

5 साल में सशस्त्र बलों में करीब 2 लाख युवाओं की मिली नौकरी, 84 हजार खाली पद भरने की तैयारी

अग्निवीर

नई दिल्लीः गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में पिछले 5 साल के दौरान करीब 2 लाख पदों पर भर्तियां की गई हैं। वही 84 हजार से ज्यादा पद अभी भी रिक्त हैं। ये भर्तियां केंद्र सरकार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के प्रयासों के तहत की गई हैं। सबसे ज्यादा भर्तियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में की गई हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक साल 2017 से लेकर 2021 के दौरान सीआरपीएफ में सबसे ज्यादा 1,13,208 युवाओं की भर्ती की गईं हैं।

ये भी पढ़ें..Uttarakhand: भाजपा ने की सभी जिला इकाई के जिलाध्यक्षों की घोषणा, देखें पूरी लिस्ट

29,243 युवाओं को एसएसबी में और 17,482 युवाओं को बीएसएफ में भर्ती किया गया है। वहीं सीआईएसएफ में 12,482, आईटीबीपी में 5,965 और असम राइफल्स में 5,938 युवाओं की भर्ती की गई है। जानकारी के अनुसार साल 2022 में भी जुलाई तक छह केंद्रीय सशस्त्र बलों में 10,377 युवाओं की भर्ती की गई है। वहीं दूसरी तरफ इन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में जुलाई 2022 तक 84,659 पद खाली थे। इनमें से सीआरपीएफ में 27,510, बीएसएफ में 23,435, सीआईएसएफ में 11,765, एसएसबी में 11,143, असम राइफल्स में 6,044 और आईटीबीपी में 4,762 पद खाली हैं। केंद्र सरकार ने दिसम्बर 2023 तक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में मौजूदा रिक्तियों को भरने का फैसला किया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम राइफल्स शामिल हैं। इन सभी बलों की कुल संख्या करीब 10 लाख है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)