कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी से आज होगी पूछताछ

31

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित कोयला तस्करी मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शुक्रवार को कोलकाता स्थित सीजीओ कंपलेक्स में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी से पूछताछ करेगी। गत 28 अगस्त को उन्हें नोटिस भेज कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया था।

इसके पहले दो बार उनसे इस बारे में पूछताछ हो चुकी है। 2021 के छह सितंबर को और इस साल 21 मार्च को उनसे दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स स्थित केंद्रीय एजेंसी के मुख्यालय में पूछताछ हुई थी। उसके बाद अभिषेक ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था जिसके बाद उनसे कोलकाता में ही पूछताछ के आदेश दिए गए थे और यह भी कहा गया था कि पूछताछ के दौरान ईडी दफ्तर के बाहर किसी तरह से विरोध प्रदर्शन नहीं होना चाहिए। उसी के मुताबिक सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है।

सूत्रों ने बताया है कि अभिषेक बनर्जी से पूछताछ के लिए दिल्ली से अधिकारियों की टीम आई है। ईडी की ओर से राज्य पुलिस के महानिदेशक और कोलकाता पुलिस आयुक्त को ईमेल कर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की गुजारिश की गई थी। तीन दिन पहले अभिषेक की साली मेनका गंभीर से भी दिल्ली में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था लेकिन हाईकोर्ट ने उनसे कोलकाता में हीं पूछताछ का आदेश दिया था। तस्करी मामले में ईडी एक के बाद एक गिरफ्तारी कर रही है इसलिए अभिषेक बनर्जी को भेजा गया समन बेहद खास माना जा रहा है।

उन्हें इसके पहले भी कई बार तलब किया जा चुका है। 2021 की 23 फरवरी को ईडी की टीम अभिषेक बनर्जी के घर गई थी और उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी से कोयला तस्करी मामले में पूछताछ की थी। पिछले साल 14 जून को फिर एक बार ईडी के अधिकारी अभिषेक के घर गए थे और उनकी पत्नी से पूछताछ की थी। 23 जून को भी ईडी अधिकारियों ने उनकी पत्नी को तलब किया था। अपने चार वर्षीय बेटे को गोद में लेकर वह सीजीओ कंपलेक्स पहुंची थी। अब अभिषेक बनर्जी से पूछताछ होनी है जिस पर सभी की निगाहें टिक गई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)