कोलकाता: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने पश्चिम बंगाल शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के नोटिस को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज ही पूछताछ पर रोक के बावजूद दोपहर करीब 1:45 पर केंद्रीय एजेंसी की तरफ से ईमेल से भेजे गए नोटिस की कॉपी ट्विटर पर पोस्ट कर उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल उन्हें परेशान करने के लिए कर रही है। कोर्ट की अवमानना कर रही है।
तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने ट्विटर पर लिखा कि मुझे निशाना बनाने और परेशान करने के लिए ऐसा किया गया है। इससे साफ है कि बीजेपी सीबीआई और ईडी से कोर्ट की अवमानना करवा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने आज सुबह कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी। हालांकि, मुझे यह सम्मन आज 1:45 पर प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें-Ranchi: नियोजन नीति के खिलाफ सीएम आवास घेरने जा रहे छात्रों पर लाठीचार्ज, कई हिरासत में
अभिषेक ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें 17 अप्रैल को दोपहर 1.45 बजे नोटिस मिला था, हालांकि पोस्ट की गई नोटिस की तस्वीर 16 अप्रैल की है। इसका किसी अन्य मामले से कोई संबंध नहीं है। गौरतलब है कि 13 अप्रैल को ही कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस अभिजीत गांगुली ने अभिषेक बनर्जी और कुंतल घोष से एक साथ पूछताछ का आदेश दिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)