Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डमैं और ऐश्वर्या ले रहे तलाक...अभिषेक बच्चन के वायरल वीडियो से मची...

मैं और ऐश्वर्या ले रहे तलाक…अभिषेक बच्चन के वायरल वीडियो से मची खलबली, जानें पूरा सच

Aishwarya-Abhishek Divorce: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच अनबन और तलाक की अफवाहों के बीच लगातार पुराने वीडियो वायरल हो रहे हैं। दरअसल दोनों के बीच अनबन की खबरें काफी समय से चल रही हैं।

इस बीच अभिषेक बच्चन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन्हें तलाक के बारे में भी बात करते देखा जा सकता है। इस वीडियो वायरल होते ही लोगों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आखिरी क्या है इस वायरल वीडियो का सच, आइए जानते हैं….

लंबे समय से चल रही अनबन की खबरें

बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya) के बीच अनबन की खबरें लंबे समय से चल रही हैं। दरअसल लोगों ने गौर किया कि ऐश्वर्या राय अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हाई-प्रोफाइल शादी में परिवार के साथ नहीं गई थी, जिसके बाद से बच्चन परिवार और ऐश्वर्या के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में है। लेकिन इसी बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अभिषेक बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि ‘ऐश्वर्या और मैं तलाक ले रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- ‘सांपों को दूध चढ़ाना बंद करें…’ करिश्मा तन्ना ने नाग पंचमी पर क्यों की लोगों से ये अपील

वीडियों में तलाक कर रहे बात

दरअसल हाल ही में अभिषेक बच्चन ने ‘ग्रे तलाक’ का एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद नेटिजंस को लगने लगा था कि दोनों के बीच कुछ गड़बड़ चल रही है। हालांकि, दोनों ने ऐसी खबरों पर चुप्पी साधे हुए है। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर कहते नजर आ रहे हैं, ‘इस जुलाई में ऐश्वर्या और मैंने तलाक लेने का फैसला किया है।’वीडियो में वह आराध्या का जिक्र करते नजर आ रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by aishwaryafan (@aishwaryaraireall)

डीपफेक वीडियो हो रहा वायरल

यदि आप भी इस वीडियो को सच मान रहे हैं। तो जार रुकिए। बता दें कि यह एक डीपफेक वीडियो है। इस वीडियो को ध्यान से देखने के बाद साफ पता चल रहा है कि वीडियो में अभिषेक बच्चन ( abhishek bachchan) की लिप-सिंकिंग आउट ऑफ सिंक है। यानी उनके शब्द लिप-सिंकिंग से बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहे हैं।

वीडियो को देखकर ऐसा लग रहा है कि इसे AI तकनीक या ऑनलाइन टूल का इस्तेमाल करके बनाया गया है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद खुद सोशल मीडिया यूजर्स इसे फर्जी बता रहे हैं। अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक की झूठी अफवाह फैलाने वालों की आलोचना कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें