शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में आपदा की स्थिति को देखते हुए 31 अक्टूबर तक सरकारी कार्यक्रमों के दौरान गणमान्य व्यक्तियों को शॉल, टोपी और गुलदस्ते आदि से सम्मानित करने पर रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने रविवार को कहा कि राज्य में प्राकृतिक आपदा के कारण उत्पन्न स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
इस निर्देश के मुताबिक 31 अक्टूबर 2023 तक सरकारी कार्यक्रमों में कोई औपचारिक अभिनंदन समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। इससे पहले, राज्य सरकार ने 15 सितंबर, 2023 तक क्षेत्र दौरे के दौरान वीआईपी को पारंपरिक रूप से दिए जाने वाले गार्ड ऑफ ऑनर की प्रक्रिया को भी रोक दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा एवं प्रशासन में औपचारिकता के स्थान पर संवेदनशील एवं प्रभावी कार्य संस्कृति के समावेश को भी रेखांकित करता है।
ये भी पढ़ें..संसाधन जुटा रही सरकार, 10 सालों में सबसे समद्ध राज्य बनेगा हिमाचलः सीएम
हिमाचल पुलिस के जवानों ने आपदा में दिया अहम योगदान:डीजीपी
हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू रविवार को सिरमौर जिले के प्रवास पर नाहन पहुंचे। नाहन पहुंचने पर जिला पुलिस ने उनका स्वागत किया। उन्होंने नाहन पुलिस लाइन में नवीनीकृत अतिथि कक्ष का भी उद्घाटन किया तथा पुलिस विश्राम कक्ष का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि बारिश के कारण आई आपदा में पुलिस ने अहम भूमिका निभाई है और कुल्लू, मनाली आदि में फंसे कई पर्यटकों को सुरक्षित बचाया है और आम नागरिकों की भी मदद की है। इसके लिए भारत सरकार के अधिकारियों ने भी हिमाचल पुलिस के कार्य की सराहना की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)