प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

अपहरण के आरोपी ने जेल में लगायी फांसी, एसपी ने दिये जांच के आदेश

 

लखनऊः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी के अपहरण में गिरफ्तार कर लाए गये आरोपी युवक ने हवालात में फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार मौदहा कोतवाली क्षेत्र के करहिया गांव से एक नाबालिग किशोरी का दो माह पहले अपहरण हुआ था। पीड़ित किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने महोबा जनपद के खन्ना थाना क्षेत्र के घंडुवा गांव निवासी संजय कुमार (22) पुत्र बिंदू के खिलाफ मुकदमा पुलिस ने लिखा था। पुलिस आरोपी की तलाश पिछले कई दिनों से कर रही थी। पांच दिन पहले किशोरी और आरोपी को पुलिस ने ढूंढ निकाला था। मंगलवार को पीड़ित किशोरी को न्यायालय ले जाकर पुलिस ने बयान दर्ज कराए थे। जबकि आरोपी युवक को कोतवाली के हवालात में बंद कर दिया गया था। तभी आरोपी युवक ने अपनी शर्ट से खिड़की की सरिया के जरिए से फांसी लगा ली।

यह भी पढ़ेंःहिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचायी तबाही, दस लोग लापता, उफान के चलते पुल भी बहा

पुलिस ने आनन-फानन उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा और सीएचसी मौदहा ले गये जहां डाॅक्टरों ने सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। बुधवार को इस घटना की खबर से मौदहा में हड़कम्प मच गया है। कोतवाली के बाहर भारी पुलिस तैनात कर दिया गया है। पुलिस अभिरक्षा में आरोपी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बुधवार को जांच के आदेश कर दिए है। अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाबालिग किशोरी के अपहरण में आरोपी संजय को कोतवाली लाया गया था। उसने मौका देख अपनी शर्ट से फंदा बनाकर हवालात के अंदर फांसी लगा ली है।