Aashka Goradia:अभिनेत्री आशका गोराडिया मां बन गई हैं। उन्होंने 27 अक्टूबर को एक बेटे को जन्म दिया है। आशका गोराडिया ने इस खुशखबरी साथ बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। अस्पताल से शेयर की गई इस तस्वीर में एक्ट्रेस और उनके पति ने बच्चे का हाथ पकड़ रखा है। नागिन एक्ट्रेस और उनके पति ने जियो टैग किया गया स्थान अहमदाबाद, गुजरात है।
वहीं आशका गोराडिया ने बेटे की फोटो के साथ खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने ने लिखा- ‘आज सुबह 7:45 बजे विलियम एलेक्जेंडर इस दुनिया में आए, मैं इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी।’ वहीं एक्ट्रेस के पति ब्रेंट गोबल ने लिखा कि ‘आशका आराम कर रही हैं, हमारा छोटा बच्चा उनके बगल में है।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘हम कभी इतने खुश नहीं हुए, मैंने इस तरह का प्यार कभी नहीं देखा।’ इस पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक एक्ट्रेस को बधाई दे रहे हैं। अब से लेकर मरने तक मैं एलेक्स का पिता रहूंगा। आशका गोराडिया और ब्रेंट गोबल अपने पहले बच्चे के माता-पिता बन गए हैं।
ये भी पढ़ें..A Touch of India in Glasgow: मनीष पॉल ने साझा किए दुर्गा पूजा के अनुभव
View this post on Instagram
मशहूर हस्तियों ने दी बधाई
मशहूर हस्तियों ने दी बधाई । जन्नत ज़ुबैर ने कहा- “बधाई हो, बहुत खुश!!!! अल्लाह आप सभी को हमेशा खुश रखे। वहीं सुधा चंद्रन ने लिखा, ‘दोनों को बधाई और बच्चे को आशीर्वाद।’ टीना दत्ता ने कहा, ‘वाह, बधाई हो, फ़लक नाज़ ने लिखा, “माशाल्लाह आप लोगों को बधाई।” इसके अलावा सुरभि ज्योति ने कहा, “हार्दिक बधाई दोस्तों।” नागिन एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो आशका आखिरी बार ‘किचन चैंपियन 5’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)