लखनऊः शरद पूर्णिमा लखनपुरी में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कहीं आरती की गई तो कहीं भगवान को खीर चढ़ाई और वितरण भी किया गया। लोगों ने अपने घरों में खीर भी रखी। बारिश और बादलों के कारण नहीं दिखा चंद्रमा और न ही बिखर सकी चांदनी।
गोमती तट स्थित मनकामेश्वर उपवन में गोमती स्वच्छता व जल-संरक्षण के उद्देश्य से महन्त देव्यागिरि के सानिध्य में 11 वेदियों से पुरोहितों ने जीवन दायिनी मां गोमती की आरती की। इससे पूर्व महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। आरती के उपरांत श्री महन्त ने लोगो को वाल्मीकि जी के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही गोमती को स्वच्छ बनाने के लिए अथक प्रयास व ‘जल ही जीबन है’ इस लिए हमें जल संरक्षण करना होगा। 7 नवम्बर को होने वाली देव-दीपावली पर लोगो को जाग्रत करते हुए कहा कि इस हमे देवो का स्वागत और सुंदर ढंग से करना होगा ताकि मानव कल्याण हेतु उनकी कृपा हम पे बनी रहे।
कार्यक्रम को महिला श्रद्धालुओं ने वेदियों को रंगोली से सजाया। गौरजा गिरि, उपमा पांडेय, प्रिया यादव पूजा यादव सुनीता गुप्ता मालती शुक्ला नीतू शर्मा मुकेश गुप्ता सानू करण दीपू पांडे, ज्योति जायसवाल सहित अनेक पुरुष महिलाएं उपस्थित थी ।
कलाकारों का किया सम्मान
शरद पूर्णिमा पर हवन पूजन व पारितोषिक वितरण के साथ सेक्टर-ए सीतापुर रोड योजना कालोनी में चल रहे 30वें श्रीरामलीला समारोह का समापन हो गया। पं. योगेश शास्त्री व पं. वीरेंद्र पाठक ने हवन पूजन सम्पन्न कराया जिसके पश्चात समिति के अध्यक्ष सुरेश तिवारी, महामंत्री जितेंद्र मिश्रा, संयुक्त मंत्री शांति स्वरूप शुक्ला, निर्देशक उमाशंकर राठौर सहित अन्य पदाधिकारियों ने सभी कलाकारों को अंगवस्त्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सत्य नारायण मौर्या, सत्य नारायण वर्मा, नरेश सिंह, मान सिंह, अशोक सिंह, विजय मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, शम्भू शरण वर्मा, अजयमित्र द्विवेदी सहित समिति के समस्त पदाधिकारी व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।