बेरोजगारों के पक्ष में AAP का अभियान तेज, कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में मांगी भीख

0
22

AAP's campaign in favor of unemployed intensified, workers begged in Lucknow

लखनऊ: आम आदमी पार्टी ने अपने सांसद संजय सिंह की मुहिम बेरोजगारों को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर आंदोलन और तेज कर दिया है। प्रदेश के प्रत्येक जिलों में आप कार्यकर्त्ता भीख मांगकर जो पैसे मिलेंगे उसको चेक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को दिल्ली भेजेंगे। राजधानी लखनऊ में यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन चौक पर भीख मांग कर प्रदर्शन किया।

आप ने आरोप लगाया है कि शान्तिपूर्ण तरीके से चल रहे इस कार्यक्रम को रोककर योगी आदित्यनाथ की तानाशाह पुलिस ने आप कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर ईको गार्डन भेज दिया। कई जगह इन प्रदर्शनों के दौरान आप कार्यकर्ता और पुलिस में नोक झोंक भी देखने को मिली। यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने युवाओं से कहा कि मोदी सरकार नौकरी देने मे फेल साबित हुई हैं। पिछले 9 सालो मे मोदी सरकार ने कोई भी भर्ती पूरी नहीं की जबकि दो करोड़ नौकरियां प्रतिवर्ष देने का वादा किया था। मोदी सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में सक्षम नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वेतन देने के लिए सरकार के पास पैसा नहीं है, सरकारी खजाना खाली हो गया है, इसलिए आप कार्यकर्त्ता भीख मांगकर सरकारी खजाने में पैसा देंगे और मांग करेंगे कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाये।

यह भी पढ़ें-UP ATS ने दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया, बड़े पैमाने पर तबाही मचाने की रच रहे थे साजिश

यूथ विंग के प्रदेश महासचिव अंकित परिहार ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी ने अपने दोस्त अडानी को आकाश से लेकर पाताल तक बेच दिया। रेल, कॉल, सेल, एलआईसी, बीएसएनल सब कुछ दे दिया। सबका साथ सबका विकास का नारा जुमला साबित हुआ, इसकी जगह “सबका साथ अडानी का सिर्फ विकास” हुआ है। 2024 में भाजपा की विदाई तय है। इस मौके पर यूथ विंग के जिलाध्यक्ष अगस्टाइन क्राउदर जॉनी, ललित वाल्मीकि सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)