हरिद्वार: दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के रुझानों के बाद हरिद्वार में आप कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाते दिखाई दिए। आप प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि देश में भाजपा और कांग्रेस जात-पात और हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर लोगों को लड़ाने का काम कर रही हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी विकास के मुद्दों को देखते हुए कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना है। डबल इंजन की सरकार नाकाम हो रही है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। आम जनता स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक और महिला सुरक्षा पर बात करना चाहती है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के माध्यम से देश में एक बड़ा संदेश पहुंचा है।
ये भी पढ़ें..एमसीडी चुनाव में ‘आप’ को मिला बहुमत, 126 सीटों पर की…
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता को पूरा विश्वास है कि आगामी हरिद्वार निकाय चुनाव में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा। यहां पर आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के साथ उभरकर आएगी। इस मौके पर अनिल सती, पवन कुमार, राकेश लोहट, मयंक गुप्ता, शाहीन अशरफ, नवीन मारया, तनुज शर्मा, डॉ. यूसुफ, विशाल कुमार, संदीप झाबरी, कुर्बान अली, पवन ठाकुर, देवेंद्र कठैत, ललित वालिया, सुनील सैन सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)