नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी कश्मीरी पंडितों के साथ एकजुटता दिखाने और उन्हें आतंकियों द्वारा निशाना बनाए जाने के खिलाफ पांच जून रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेगी।
‘आप’ पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने आज पार्टी मुख्यालय में कश्मीर में नागरिकों की हो रही हत्याओं को लेकर प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि इस साल कश्मीर में हिंदुओं, पंडितों और सरकार में काम करने वाले लोगों की हत्याएं काफी बढ़ गई हैं। इससे लोग दहशत में अपने बच्चों के साथ पलायन कर रहे हैं। जनवरी 2022 से अब तक 18 लोगों को आतंकवादियों ने चुन-चुन कर मारा है और सिर्फ मई में सात लोगों की हत्या की गई है। 2021 में कश्मीर में 35 लोगों की हत्या हुई थी, जबकि जनवरी 2022 से मई तक 18 नागरिकों के अलावा 15 सुरक्षाकर्मियों की हत्या की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि 23 मई को कश्मीर में रह रहे कश्मीरी हिंदुओं ने एक साथ इस्तीफा दे दिया था और पलायन की धमकी भी दी थी। आज भी बड़ी संख्या में कश्मीर के एयरपोर्ट पर पलायन देखा जा सकता है। केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर बनी पॉलिसी में पूरी तरह असफल साबित हो रही है। आम आदमी पार्टी, केंद्र सरकार की पॉलिसी और उसकी असफलता का हर स्तर पर विरोध करती है।
यह भी पढ़ेंः-झालावाड़ के गैंगवार में घायल फरार गैंगस्टर मुख्तार मलिक की मौत
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी केंद्र सरकार की असफलता और नाकामी का हर स्तर पर विरोध करती है। कश्मीरी पंडितों के साथ खड़े रहते हुए केंद्र सरकार की नाकामी के विरोध में जंतर-मंतर पर हम सभी लोग इकट्ठा होंगे और कश्मीरी पंडितों और कश्मीरी भाइयों के साथ हम अपनी संवेदना देंगे। 5 जून (रविवार को) सुबह 11 बजे जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी ने यह आह्वान किया है कि सभी लोग इकट्ठा होकर कश्मीरी भाइयों का साथ दें और उनके लिए खड़े हों।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)