Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीसिसोदिया की गिरफ्तार के विरोध में AAP का हल्ला बोल, छवनी में...

सिसोदिया की गिरफ्तार के विरोध में AAP का हल्ला बोल, छवनी में तब्दील हुई दिल्ली

manish-sisodia-arrest-aap-protest
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आबकारी नीति घोटाले में रविवार को मैराथन पूछताछ के बाद सीबीआई ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कर लिया। उधर आम आदमी पार्टी ने सीबीआई के एक्शन को बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई बता रही है। वहीं मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय से लेकर सोमवार को देशभर में प्रदर्शन का ऐलान कर दिया गया है। आप पार्टी 12 बजे के बाद भापजा मुख्यालय पर भी धरना देगी।

ये भी पढ़ें..कड़ी सुरक्षा के बीच नागालैंड और मेघालय मतदान जारी, 10 बजे तक 14.87 फीसदी पड़े वोट

वहीं आप पार्टी को टीएमसी का भी साथ मिल गया है। विपक्षी नेताओं के खिलाफ CBI और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते और केंद्र सरकार को घेरते रहे विपक्ष को सिसोदिया की गिरफ्तारी ने केंद्र सरकार को घेरने और भाजपा पर हमला करने का एक और मौका दे दिया है। इसके साथ ही केजरीवाल की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को और हवा दे दी है। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की कार्रवाई से आम आदमी पार्टी को कितना सियासी लाभ होगा या नुकसान, ये तो आने चुनाव परिणाम ही बताएंगे लेकिन जिस तरह से पार्टी ने उनके संदेश का पोस्टर जारी कर देशभर में प्रदर्शन का ऐलान किया है। उससे साफ है कि आप पार्टी इस मुद्दे पर केंद्र और भाजपा को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

manish-sisodia-arrest

छावनी में तब्दील हुई दिल्ली

उधर विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर आप मुख्यालय के बाहर सोमवार सुबह भारी पुलिस बल तैनात किया गया। राउज एवेन्यू कोर्ट में भी भारी पुलिस बल तैनात है। बताया जा रहा है कि सिसोदिया को सोमवार को यहां पेश किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, आप के विरोध के बाद दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं। यातायात पुलिस ने कहा कि सेंट्रल दिल्ली में यातायात प्रभावित हो सकता है।

गौरतलब है कि सीबीआई ने रविवार को आबकारी नीति मामले में सिसोदिया को कथित अनियमितताओं के लिए गिरफ्तार किया। सीबीआई के मुताबिक सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। 2021-22 के लिए आबकारी नीति बनाने और लागू करने में कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के लिए डिप्टी सीएम और प्रभारी आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। वहीं दिल्ली पुलिस ने रविवार को सीबीआई कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत 50 लोगों को हिरासत में लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें