अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी गुजरात प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी के एमसीडी चुनाव जीतने को लेकर कहा कि आज देश में एक इतिहास बन गया है, देश की सबसे छोटी पार्टी ने सबसे बड़ी कही जाने वाली पार्टी को टक्कर दी है। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली कॉर्पोरेशन में 15 साल पुराने भ्रष्ट शासन को हटाकर ईमानदार शासन देने की शुरुआत कर दी है। इटालिया ने कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
इटालिया ने कहा कि गुजरात के कल के नतीजे यह भी दिखा देंगे कि पूरे देश में से भारतीय जनता पार्टी को रोकने की ताकत अगर किसी दूसरी पार्टी या किसी नेता में है तो वो है आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के पास है। इटालिया ने आरोप लगाया कि भाजपा की कई साजिशों के बावजूद जनता ने अपना प्यार अपने बेटे केजरीवाल को दिया। इसी तरह कल गुजरात की जनता भी अपने बेटे इसुदान पर, अपने भाई अल्पेश पर और अपने बेटे अरविंद केजरीवाल पर अपना प्यार बरसाने वाली है। इसकी एडवांस में ही में सबको शुभेच्छाएं देता हूं।
इटालिया ने कहा कि 20 फीसदी वोट के साथ आम आदमी पार्टी ने गुजरात में सबसे ज्यादा फाइट भाजपा को दी है। आम आदमी पार्टी कल गुजरात में एक नए विकल्प के रूप में उभरेगी, उसके लिए वे सबको शुभकामनाएं देते हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी गुजरात के प्रदेश महामंत्री मनोज सोरठिया और आम आदमी पार्टी प्रदेश नेता अल्पेश कथीरिया भी मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर जाम खंभालिया समेत पूरे गुजरात में, दिल्ली के एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर जश्न मनाया गया। जाम खंभालिया के आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा इसुदान गढवी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने एमसीडी में भी कुशासन वाली भाजपा को छोड़ दिया है और अरविंद केजरीवाल जी की स्वच्छ और ईमानदार राजनीति को पसंद किया है। उन्होंने कहा कि कल गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने वाले हैं और इस चुनाव में एक-एक कार्यकर्ता ने सच्चे दिल से मेहनत की है और बहुत ही अच्छा परिणाम आने वाला है। दूसरे लोगों के सर्वे में आम आदमी पार्टी को भले ही 20 प्रतिशत वोट मिले हों लेकिन हमारे सर्वे के मुताबिक आम आदमी पार्टी को उससे भी ज्यादा वोट मिल रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि कल आम आदमी पार्टी एक इतिहास रचेगी। जाम खंभालिया विधानसभा में आम आदमी पार्टी के नेताओं समेत आप के कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)