Delhi MCD : स्थायी समिति के चुनाव से पहले AAP को झटका, BJP में शामिल हुए पार्षद पवन सहरावत

0
48

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति के सदस्यों के चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ‘आप’ को बड़ा झटका लगा है। बवाना वार्ड से आम आदमी पार्टी के पार्षद पवन सहरावत ने शुक्रवार सुबह भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया।

दिल्ली के पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा नेताओं की मौजूदगी में सहरावत ने आप छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा इसे बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रही है, क्योंकि नगर निगम में अभी मेयर का चुनाव संपन्न हुआ है और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव होना है। उधर, आप छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर का कहना है कि अभी तो शुरुआत हुई है। जल्द ही आम आदमी पार्टी में शामिल अन्य पार्षदों का मोहभंग होगा और वे भाजपा में शामिल होंगे। भाजपा सबका साथ सबका विकास से चलने वाली पार्टी है और जो भी यहां आएगा उसका पार्टी द्वारा स्वागत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-AAP नेताओं को HC का निर्देश, सोशल मीडिया से हटाएं श्याम जाजू और उनके…

वहीं भाजपा में शामिल हुए पार्षद पवन सहरावत ने कहा कि जब वह निर्वाचित हुए और पार्टी के करीब आए तो उन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार में भ्रष्टाचार और ऐसी कई चीजों के बारे में पता चला, जिसके चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह जमीनी स्तर से काम करने को तैयार हैं। उनका आरोप है कि आपके निर्देश पर निगम भवन में हंगामा किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)