मुंबईः आमिर खान के फैंस के लिए अच्छी खबर है। लंबे समय से फिल्मों से दूर रह रहे आमिर बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। आमिर ने अपनी नई फिल्म (Aamir Khan next movie) ‘सितारे जमीन पर’ (Sitare Zameen Par) की घोषणा की है। वे इस फिल्म का निर्माण करेंगे, साथ ही इसमें अभिनय करते हुए भी नजर आएंगे।
आमिर ने कहा, ‘मैं सितारे ज़मीन पर (Sitare Zameen Par) का निर्माण और अभिनय कर रहा हूं। ‘तारे जमीन पर’ से 10 कदम आगे बढ़कर यह फिल्म एक अहम विषय पर टिप्पणी करेगी। पिछली फिल्म ने आपको भावुक कर दिया था, लेकिन यह फिल्म (Aamir Khan next movie) आपको हंसाएगी। पिछली फिल्म में मैंने दर्शील के किरदार की मदद की थी। इस नई फिल्म में नौ लोग अपनी विभिन्न समस्याओं में मेरी मदद करते नजर आएंगे।’
ये भी पढ़ें..Sonam Kapoor: सोनम कपूर फ्री टाइम में करती हैं ये काम, पढ़ें पूरी खबर…
तीन फिल्मों का निर्माण कर रहे आमिर
आमिर (Aamir Khan next movie) ने अपने प्रोडक्शन के बारे में भी खुलासा किया। उन्होंने कहा, ‘मैं बतौर निर्माता 3 फिल्में कर रहा हूं। इनमें से एक फिल्म ‘लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित की जाएगी। दूसरी फिल्म मेरे बेटे जुनैद के साथ है और तीसरी फिल्म ‘लाहौर 1947′ है जिसमें मैं राजकुमार संतोषी और सनी देओल के साथ अभिनय करूंगा। मैं इसका बहुत बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’
फिल्मों से लिया था ब्रेक
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आए थे। यह फिल्म 11 अगस्त 2022 को रिलीज हुई थी। 180 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म केवल 129 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी थी। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)