Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्ड8 जनवरी को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाएंगी Aamir Khan...

8 जनवरी को उदयपुर में शाही अंदाज में शादी रचाएंगी Aamir Khan की लाडली इरा

Aamir Khan: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की लाडली बेटी इरा खान और नुपुर शिखरे ने बीते 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज में उनके परिवार वाले और दोनों के कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। अब इरा खान और नुपुर शिखरे की शाही शादी उदयपुर में करने में होने जा रही है। इस शादी के लिए बीते दिनों ही दोनों का परिवार उदयपुर पहुंच चुका है। उदयपुर के ताज अरावली होटल में 8 जनवरी को दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी के कार्यक्रम 7 जनवरी से शुरू हो चुके है और ये 10 जनवरी तक चलने वाले हैं। इरा और नुपुर की शादी में करीब 250 मेहमानों के शामिल होने की खबरें हैं।

3 जनवरी को की थी कोर्ट मैरिज

उदयपुर के फाइव स्टार होटल रिजॉर्ट ‘ताज अरावली’ में होने वाली इस शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। नुपुर अपनी शादी के आउटफिट को लेकर काफी सुर्खियों में रहे है। वो जिम वेयर में 3 जनवरी के शादी समारोह में शामिल हुए थे। नौवारी स्टाइल धोती पहनने पर भी इरा को उनके फैंस ने ट्रोल किया था। इस शादी समारोह में इरा के पिता और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पत्नी ने जमकर डांस किया था। इस दौरान की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई थी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

ये भी पढ़ें: Aamir Khan की बेटी की शादी में नहीं नजर आई Fatima Sana Shaikh तो लोगों ने कहा इनका ब्रेकअप हो गया क्या

लॉकडाउन के दौरान हुई थी मुलाकात

अगर हम आमिर खान के दामाद नुपुर की बात करें तो वो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के मशहूर फिटनेस ट्रेनर है। उन्होंने आमिर खान के अलावा सुष्मिता सेन जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं। इरा और नुपुर की पहली मुलाकात फिटनेस ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। लॉकडाउन के दौरान आयरा नुपुर से फिटनेस ट्रेनिंग ले रही थीं। पहली मुलाकात में ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

नुपुर और इरा दोनों सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर एक दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं। बता दें कि इरा और नुपुर ने पिछले साल एक दूसरे से सगाई की थी। दोनों की शादी में आमिर की दोनों पूर्व पत्नियां यानी रीना दत्ता और किरण राव शामिल हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें