नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी(आप) ने राज्यसभा में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2021 का विरोध करने के लिए सभी विपक्षी और गैर-एनडीए दलों से संपर्क किया है। इस विधेयक का विरोध कर रही आप ने अब अन्य पार्टियों से साथ में आने की अपील की है।
पार्टी प्रवक्ता और नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में कहा कि ‘ हमारा सहयोग करने वाली सभी विपक्षी दलों का हम धन्यवाद करते हैं । सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा के सभापति को चिट्ठी लिखकर प्रार्थना की है कि इस विधेयक को रोका जाए, नहीं तो दिल्ली के भविष्य के लिए ये बेहद खतरनाक होगा। हम उम्मीद करेंगे कि राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय मिलेगा।
आप प्रवक्ता ने आगे कहा कि ‘इस तरह के कानून बनाने की पहले से एक प्रक्रिया रही है कि इसे स्टैंडिग कमेटी को भेजा जाता है फिर कोई विधेयक बनता है। ऐसे जल्दबाजी में कोई विधेयक बनाना नहीं चाहिये, नहीं तो आपने देखा जोर जबरदस्ती से बने कृषि कानून का क्या हाल हो रहा है।’
यह भी पढ़ेंः-लेनोवो ने भारत में लॉन्च किया योगा स्लिम 7आई कार्बन लैपटॉप, देखें फीचर्स
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 को लोकसभा से मंजूरी मिल चुकी है। आम आदमी पार्टी ने विपक्षी दलों और अन्य गैर एनडीए पार्टियों से राज्यसभा में इसका विरोध करने की अपील की है। मालूम हो कि विधेयक को लोकसभा में मंजूरी मिलने के बाद से ही सभी की आंखें राज्यसभा पर टिकी हुई हैं।