देहरादूनः आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को उत्तराखंड में अपने 24 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल तो आप कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली काशीपुर का उम्मीदवार बनाया गया है। आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने ट्वीट कर लिखा कि उत्तराखंड में प्रत्याशियों की पहली सूची जारी। सभी क्रांतिकारी साथियों को हार्दिक बधाई, आइये सब मिलकर उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना पूरा करें।
ये भी पढ़ें..Manish Gupta हत्याकांड: CBI ने यूपी के 6 पुलिसकर्मियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट
ये रही लिस्ट
आप की पहली लिस्ट में गंगोत्री से कर्नल अजय कोठियाल प्रत्याशी घोषित, घनसाली से विजय शाह प्रत्याशी, विकासनगर से प्रवीण बंसल, राजपुर से डिंपल सिंह, ऋषिकेश से डॉ राजे नेगी, रानीपुर से प्रशांत राय, भगवानपुर से प्रेम सिंह, पिरान कलियर से शादाब आलम, मंगलोर से नवनीत राठी, हरिद्वार ग्रामीण से नरेश शर्मा, पौड़ी से मनोहर लाल पहाड़िया, चौबट्टाखाल से दिगमोहन नेगी, कपकोट से भूपेश उपाध्याय, बागेश्वर से बंसत कुमार, सल्ट से सुरेश चंद्र बिष्ट, सोमेश्वर से डॉ हरीश आर्य, अल्मोड़ा से अमित जोशी, लोहाघाट से राजेश बिष्ट, चंपावत से मदन मेहर, हल्द्वानी से समित टिक्कू, रामनगर से शिशुपाल रावत, जसपुर से डॉ यूनुस चौधरी, काशीपुर से दीपक बाली और सितारगंज से अजय जैसवाल प्रत्याशी बनाए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)