प्रदेश हरियाणा

सरकारी स्कूलों को बंद करने के विरोध में आप का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गम्भीर आरोप

यमुनानगरः बंद किए जा रहे हैं सरकारी स्कूलों के विरोध में मंगलवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हल्का रादौर के गांव ठसका खादर के सरकारी स्कूल के सामने धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव अधिवक्ता कर्मवीर सिंह बूटर का कहना था कि सरकार जानबूझकर इन स्कूलों को बंद कर रही है। ये सरकार प्राइवेट स्कूलों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार स्कूलों को बंद कर रही है। सरकारी नहीं चाहती है कि इन स्कूलों में गांव के गरीब बच्चे पढ़े।

उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि जब यहां पर इतना पैसा लगाया हुआ है। तो इसमें वह सब सुविधाएं क्यों नहीं देती जो एक प्राइवेट स्कूल में होती है। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार है। उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की चर्चा करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के रखरखाव और पढ़ाई की चर्चा हो रही है। हमारे शिक्षा मंत्री को नहीं पता कि इस स्कूल के अंदर अच्छे बाथरूम, बिजली की व्यवस्था, पीने का पानी, बैठने का इंतजाम व अच्छी तरह के फर्नीचर की जरूरत होती है। उन्हें नहीं मालूम कि सरकारी स्कूलों में किताबों की व्यवस्था की जाती है। लेकिन वह जानबूझकर इनकी जर्जर हालत करने पर तुले हैं। ताकि इन्हें ताला लगा दिया जाए।

उन्होंने गांव वालों से भी अपील की कि आपको भी चाहिए कि इस बात का खुलकर विरोध करें और सरकार से इन सरकारी स्कूलों को बंद ना करने के लिए अपनी बात रखें। हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकारी स्कूलों को चालू रखें और किसी कीमत पर इन्हें बंद नहीं होने देंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में आप पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…