Home टॉप न्यूज़ Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी से गर्मी से लोग...

Weather Update: कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी से गर्मी से लोग बेहाल, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

weather-update

Weather Update: नई दिल्लीः मानसून पूरे देश में दस्तक दे चुका है। देश के सभी राज्यों में बादल छाये हुए है। लेकिन बारिश का दौर कहीं ज्यादा तो कहीं बिल्कुल ही कम देखने को मिल रहा है। जिसके चलते कुछ राज्यों महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, असम और गुजरात में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इन राज्यों में भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेजों को भी बंद करना पड़ गया है। तो वहीं कुछ राज्यों दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में मध्यम से हल्की बारिश होने के चलते भीषण उमस की स्थिति बनी हुई है। जिसके लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार चार जुलाई को दिल्ली-एनसीआर, यूपी में गर्मी और उमस का दौर रहेगा। लेकिन पांच जुलाई से राहत मिलने की उम्मीद है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, पंजाब और हरियाणा में एक बार फिर मानसून अपनी रफ्तार पकड़ेगा। जिससे रिमझिम बारिश की फुहारों से गर्मी का पारा नीचे आ जाएगा।

दिल्ली में बारिश न होने से तापमान में बढ़ोतरी

दिल्ली में मॉनसून दस्तक दे चुका है। राजधानी में बारिश थमने से मौसम फिर गर्म हो गया है। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही जारी है, लेकिन बारिश न होने के चलते पारा बढ़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कई दिनों तक मौसम कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को पूरे दिन बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इस दौरान हवा की गति 16 किमी प्रति घंटा रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार तक दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। बीच-बीच में भारी बारिश भी हो सकती है।

उत्तर प्रदेश में आज का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक दानिश के मुताबिक इस समय पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून ट्रफ लाइन सक्रिय है। इससे हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की गयी है। मंगलवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के महराजगंज, कुशीनगर, सुल्तानपुर, रायबरेली, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोंडा, अमेठी, अयोध्या, श्रावस्ती और बहराइच में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं लखीमपुर खीरी, बस्ती, सीतापुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, आज़मगढ़, संत कबीर नगर, देवरिया, गोरखपुर, मऊ और बलिया में गरज चमक के साथ मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी।

up-weather-update

ये भी पढ़ें..मीनाक्षी लेखी बोलीं, मानसून सत्र संसद के पुराने भवन में ही…

यूपी में अगले 10 दिनों का मौसम

यूपी में मानसून के दस्तक देने के बाद से ही आसमान में बादलों का आवागमन जारी है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को रात तेज बारिश भी हुई। लेकिन सुबह होते ही आकाश में बादलों के बीच से जैसे ही भगवान भास्कर उदित हुए। एक बार फिर गर्मी ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया। राजधानी लखनऊ समेत अधिकांश जनपदों में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दस दिनों में मौसम में बदलाव होगा और घने बादल गर्मी के पारे को ठंडा कर देंगे। अगले दस दिनों तक यूपी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गयी है।

बिहार के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

बिहार में बारिश होने मौसम सुहावना बना हुआ है। पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक, राजधानी समेत अन्य हिस्सों में तीन दिनों तक बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी। बिहार के 10 जिलों गोपालगंज, सीतामढी, शिवहर, अररिया, सुपौल, किशनगंज, पूर्णिया, भागलपुर, कटिहार, जमुई में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version