आदित्य ठाकरे कल करेंगे रामलला के दर्शन, सरयू आरती में भी होंगे शामिल

70

अयोध्याः मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र व महाराष्ट्र सरकार के मंत्री आदित्य ठाकरे 15 जून को रामनगरी अयोध्या आ रहे हैं। वे अयोध्या में रामलला के दर्शन पूजन कर मां सरयू की आरती भी करेंगे। उनके दौरे की तैयारी को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत सोमवार देर शाम अयोध्या पहुंच गए। मिली जानकारी के मुताबिक आदित्य ठाकरे रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए 15 जून को 1200 शिवसैनिकों के साथ अयोध्या आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..राष्ट्रपति चुनाव : दिल्ली रवाना हुई ममता, साझा उम्मीदवार के लिए एकजुट नहीं है विपक्ष

वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को पंचशील होटल में एक पत्रकार वार्ता में बताया कि आदित्य ठाकरे 15 जून को अयोध्या पहुंचेंगे।आदित्य महाराष्ट्र से ट्रेन से आ रहे है। वे 1200 शिवसैनिक के साथ रामलला का दर्शन-पूजन करेंगे। सभी के रुकने के व्यवस्था के लिए होटल धर्मशाला बुक करा दी गई है। संजय राउत ने बताया कि आदित्य ठाकरे का कार्यक्रम पूरी तरह से धार्मिक है। इसे राजनीति से ना जोड़ा जाए।

संजय राउत ने सरयू तट का निरीक्षण करने के बाद बताया कि महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का सुबह 11 बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर आगमन होगा। दोपहर 1:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे। 3:30 बजे एक प्रेसवार्ता करने के बाद नगर कोतवाली के रामनगर स्थित इस्कान मन्दिर में दर्शन करने जाएंगे। शाम 5:30 बजे रामलला व बजरंगबली का दर्शन करेंगे। शाम को नया घाट स्थित सरयू आरती में शामिल होने के बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)