Ration-Aadhaar Link: राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की समय सीमा फिर बढ़ी, जानें नई तारीख

0
72
ration-aadhaar-link

Ration-Aadhaar Link, नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन लेने वाले लाभार्थियों के लिए राशन कार्ड (Ration card) को आधार से जोड़ने की समयसीमा तीन महीने के लिए और बढ़ा दी गई है। केंद्रीय खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग की एक अधिसूचना में कहा गया है कि अब उपभोक्ता 30 सितंबर 2024 तक राशन कार्ड को आधार से जोड़ सकेंगे। पिछली अधिसूचना में इसके लिए 30 जून 2024 तक का समय दिया गया था।

कई बार बढ़ाई जा चुकी है समयसीमा

सरकार ने फरवरी 2017 में पीडीएस के तहत लाभ लेने के लिए राशन कार्ड को आधार कार्ड (Aadhar Card) से जोड़ना अनिवार्य कर दिया था। हालांकि, इसकी समयसीमा अब तक कई बार बढ़ाई जा चुकी है। अधिसूचना के मुताबिक या तो तय समय के अंदर राशन कार्ड को आधार से जोड़ना होगा या फिर जिन लाभार्थियों के पास आधार नहीं है, उन्हें इसके लिए आवेदन करना होगा और इसका प्रमाण प्रस्तुत करना होगा।

अधिकतर उपभोक्ता करवा चुके हैं लिंक

अधिकांश पीडीएस उपभोक्ता अपने राशन कार्ड को आधार से जोड़ चुके हैं। तत्कालीन उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने 20 दिसंबर 2023 को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया था कि “अब तक करीब 99.8 प्रतिशत राशन कार्ड आधार से जुड़ चुके हैं।”

21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस: रायपुर में तय हुआ योगाभ्यास कार्यक्रमों का शेड्यूल

जानें कैसे करें अपडेट

बता दें कि राशन कार्ड का E-KYC करवाने के लिए आपका आधार कार्ड अपडेट होना बहुत जरूरी है। इसमें दर्ज बायोमेट्रिक डिटेल के हिसाब से राशन कार्ड अपडेट होगा। अगर आपका आधार कार्ड अपडेट नहीं है तो आपको पहले इसे अपडेट करवाना होगा। राशन कार्ड का E-KYC करवाने के लिए आपको उस दुकान पर जाना होगा जहां से आप राशन लेते हैं।

हालांकि, आप राशन कार्ड की जानकारी ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। हर राज्य के लिए अलग-अलग साइट बनाई गई हैं। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आप राशन कार्ड की जानकारी चेक कर सकते हैं। इसके बाद सभी सदस्यों को जाकर बायोमेट्रिक के हिसाब से E-KYC करवाना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)