एकतरफा प्यार में पागल युवक ने अश्लील तस्वीर बना युवती को धमकाया

0
204

आगराः आगरा में एकतरफा प्यार में युवक इस कदर पागल हुआ कि युवती के दोस्ती से इंकार करने पर उसके ऊपर उसे पाने का जुनून सवार हो गया। इस दौरान युवक ने युवती की अश्लील फोटो तैयार की और उसके माध्यम से उसे धमकाने लगा। जब युवती धमकी से नहीं डरी तो उसने अश्लील फोटो को युवती के पिता के व्हाट्सअप पर भेजा और इसके एवज में पांच लाख रुपये की डिमांड करने लगा। युवती को इस घटना की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गयी। युवती के पिता ने मामले को गम्भीरता से लिया और सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में पकड़ा गया आरोपी इरादतनगर का रहने वाला है और उसकी शादी हो चुकी है। वह एक बच्चे का पिता भी है। उसने अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि जब वह 12वीं कक्षा में था तो एक कोंचिग में पढ़ने के दौरान उसे लड़की पसंद आ गयी। उसने कई बार उस लड़की से दोस्ती करने का प्रयास किया लेकिन उसने इंकार कर दिया। इस इंकार से वह काफी दुखी था। उसने सोशल मीडिया पर फेक आईडी के माध्यम से पीड़िता के सम्पर्क में आने का प्रयास किया। जब वह सभी प्रयासों में विफल हो गया तो उसने सोशल मीडिया से युवती के फोटो निकाले और उन फोटो की मॉर्फिंग कर अश्लील फोटो बनाये, फिर उन फोटो के माध्यम से बदनाम कर दोस्ती का दबाव बनाने लगा।

यह भी पढ़ेंःयोगी सरकार ने चार सालों को खादी को दिलायी अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, युवाओं की बनी पहली पसंद

इसके बाद भी युवती नहीं टूटी तो उसने वह सभी अश्लील फोटो पीड़िता के पिता को भेज दिए और पांच लाख की मांग करने लगा। पीड़िता के पिता ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी को पकड़ने के लिए साइबर सेल की सहायता ली गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। उसका मोबाइल भी जब्त किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपित एकतरफा प्यार में पागल होकर उसने युवती को बदनाम करने की कोशिश की है। इस घटना से युवती दहशत में है।