Featured

एक मह‍िला व पुरुष नक्सली ने किया आत्मसमर्पण, 16 लाख का था इनाम

 

कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत नक्‍सली नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम एवं 1 अन्य सेक्शन सदस्य उर्मिला उर्फ सुकमति उसेण्डी ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आत्मसमर्पित पुरूष नक्सली नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम वर्ष 2005 में किस्टाराम एरिया में बालसंगठन में भर्ती होकर सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कोण्डागांव क्षेत्र के विभिन्न दलों में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में कम्पनी नंबर 06 के प्लाटून डिप्टी कमाण्डर के रूप में कार्यरत था। वहीं आत्मसमर्पित महिला नक्सली उर्मिला उर्फसुकमति उसेण्डी 2014 भटबेड़ा की जनमिलिशिया में शामिल होकर वर्तमान में नक्सली मिलिट्री कम्पनी नंबर 06 में सेक्शन सदस्य के रूप में कार्यरत थी। दोनों नक्सली जिला नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, कांकेर सरहदीक्षेत्रों में विगत कई वर्षों में घटित नक्सल घटनाओं में सक्रिय भुमिका निभाते रहें हैं।

यह भी पढ़ें-पुलिस के हत्थे चढ़े दो गांजा तस्कर, चार किलो गांजा बरामद

आत्मसमर्पित नक्सली नागेश उर्फ बुधरू बैंजाम 13 जून 2016 को ग्राम टेटम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, वर्ष 2017 ग्राम पुंगारपाल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 21 सितम्बर वर्ष 2017 को ग्राम किलम में पुलिस-नक्सली के बीच मुठभेड़, 24 जनवरी 2018 को ईरपानार के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 04 मार्च 2018 में महाला कैम्प थाना कोयलीबेड़ा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में कैम्प अटैक की घटना, अप्रैल 2020को कैम्प कडिय़ामेटा से लगभग 500 मीटर दूरी पर घटित पुलिस-नक्सली मुठभेड़,आत्मसमर्पित नक्सली उर्मिला उर्फ सुकमति उसेण्डी वर्ष 2016 ग्राम गरदापाल जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, वर्ष 2016 ग्रामकिलम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जून 2016 ग्राम टेटम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, वर्ष 2017 ग्राम किलम के जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 23 जनवरी 2018 में ग्रामकोहकटा (गोबेल) में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 04 मार्च 2018 में महाला कैम्प थानाकोयलीबेड़ा जिला उत्तर बस्तर कांकेर में कैम्प पर हमले की घटना में शामिल थे।