UP: श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर, नौ लोगों की…

21

 

झांसीः झांसी-कानपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस घटना में ट्रक ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई। इस पूरी घटना में श्रद्धालु ट्रॉली के नीचे दब गए जिसमें 9 श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है। आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस और पुलिस की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया।

राधा रानी के दर्शन के लिए वृन्दावन जा रहे थे श्रद्धालु

मामला मोठ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 27 पर अमरा पेट्रोल पंप के सामने का है। वहीं, ट्रैक्टर पर सवार श्रद्धालु मुकेश राय ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से ट्रैक्टर ट्रॉली से वृन्दावन धाम राधा रानी के दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही वह झांसी-कानपुर हाईवे पर अमरा पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रॉली पलट गई और श्रद्धालु ट्रैक्टर के नीचे दब गए। यह देख पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायलों को मोठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-विधवा को अर्धनग्न हालत में पीटने व सड़क घुमाने के मामले में चार महिलाओं ने किया सरेंडर, वीडियो वायरल

जिलाधिकारी ने की घायलों से मुलाकात

घटना की सूचना मिलते ही मोठ के उप जिलाधिकारी परमानंद सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम मौके पर पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एक दुर्घटना की सूचना मिली थी, जिसमें श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को ट्रक ने टक्कर मार दी। इस पर वह स्वयं और पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस और एंबुलेंस की मदद से घायल श्रद्धालुओं को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है, हालांकि इस घटना में 9 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। जिसका प्राथमिक इलाज चल रहा है। किसी को गंभीर चोट नहीं आई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)