Faridabad Road Accident : फरीदाबाद के पल्ला इलाके में घर से ट्यूशन जा रहे 12वीं क्लास के छात्र की केंटर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए फरीदाबाद की बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। तिलपत में रहने वाले मनोज भारद्वाज ने बताया कि रविवार को वह नोएडा गए थे। उनका बेटा दीपेंद्र (17) घर से स्कूटी लेकर ट्यूशन के लिए निकला था कि। वह पल्ला इलाके में पहुंचा तो एक तेज रफ्तार केंटर ने उसे कुचल दिया।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार
बता दें, उनके पास उनके जानकार सुभाष अग्रवाल का फोन आया कि, आपके बेटे को चोट लगी है। इसके बाद उन्होंने तिलपत में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार को फोन किया और उन्हें मौका पर भेजा। दीपेंद्र की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो चुकी थी। मनोज भारद्वाज ने बताया कि, दीपेंद्र उनका इकलौता बेटा था। केंटर ड्राइवर की लापरवाही ने उनसे बेटे को छीन लिया। केंटर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, लेकिन उसका ड्राइवर वारदात के बाद फरार हो गया।
ये भी पढ़ें: Dev Diwali 2024 : गोबर से बनाए दीयों से चमकेंगे काशी के घाट
Faridabad Road Accident : शव का कराया गया पोस्टमार्टम
वहीं पल्ला थाना प्रभारी रणबीर सिंह के मुताबिक घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। चालक केंटर का छोडक़र भाग चुका था। मृतक छात्र का पोस्टमार्टम करा कर उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।