Sunday, November 24, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़Kanker: कांकेर में पुलिस जवानों व नक्सलियों में मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर,...

Kanker: कांकेर में पुलिस जवानों व नक्सलियों में मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, जवान शहीद

कांकेर (Kanker): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में रविवार सुबह मुठभेड़ में एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली मारा गया, जबकि गोली लगने से बस्तर फाइटर्स के जवान जवान रमेश कुरेठी की मौत हो गई।

कांकेर पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र के हिदूर जंगल क्षेत्र में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सुबह बीएसएफ, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त फोर्स को नक्सल उन्मूलन अभियान पर रवाना किया गया था। ऑपरेशन के दौरान सुबह 08 बजे हिदूर जंगल इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ में एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली का शव मौके से बरामद कर लिया गया है, साथ ही एक एके-47 राइफल भी बरामद की गई है। जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग गये।

मुठभेड़ स्थल के आसपास सर्च ऑपरेशन जारी है। इस मुठभेड़ में बस्तर फाइटर्स का एक जवान जवान रमेश कुरेठी गोली लगने से शहीद हो गया है। इंदिरा कल्याण ने कहा कि मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी जवानों के लौटने के बाद दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः-CG: बच्चों को कुपोषण से बचाएगा ‘मोदक’, आंगनबाड़ी केंद्रों में हो रहा वितरण

जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक

दंतेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज रविवार को थाना अरनपुर एवं सीएएफ कैंप पोटाली की संयुक्त फोर्स को घूर नक्सल प्रभावित पोटाली से गश्त, सर्चिंग एवं एरिया डोमिनेशन के लिए उरपालपारा के जंगल की ओर रवाना किया गया था। संयुक्त बल के जवानों द्वारा पेट्रोलिंग, सर्चिंग एवं एरिया डोमिनेशन के दौरान उरपालपारा के जंगल में नक्सलियों द्वारा बनाये गये नक्सली स्मारक को ध्वस्त कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें