Saturday, March 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डपिता के इंतकाल के एक माह बाद भावुक हिना खान ने शेयर...

पिता के इंतकाल के एक माह बाद भावुक हिना खान ने शेयर की थ्रोबैक वीडियो

मुंबईः टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय करनी वाली खूबसूरत अभिनेत्री हिना खान ने अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में हिना अपने पिता, भाई और माँ के साथ नजर आ रही है और इस वीडियो में सभी एक साथ बैठकर अमोल पालेकर की फिल्म ‘गोलमाल’ का गाना ‘आने वाला पल जाने वाला है’ गाते हुए नजर आ रहे हैं।

हिना खान इस वीडियो में अपने परिजनों के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। वीडियो के साथ ही हिना खान ने कैप्शन में लिखा कि आज ठीक एक महीना हो गया है पापा। हम आपको याद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हिना के परिवार का यह थ्रोबैक वीडियो देखकर फैंस काफी भावुक हो रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःशनि 141 दिन के लिए स्वराशि में होने जा रहे हैं…

बता दें कि पिछले महीने ही हिना खान के पिता का इंतकाल हो गया था और उसके बाद खुद हिना भी कोरोना संक्रमित हो गईं थीं। हिना खान टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं और फैंस के बीच वह अपने फैशन सेन्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें