Lucknow News : लखनऊ-अयोध्या हाइवे (Lucknow Ayodhya Highway) पर एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, इस बिल्डिंग में गाड़ियों का सर्विस सेंटर, टायर शोरूम और जिम था। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बताया जा रहा है कि, आग लगने से भारी नुकसान हुआ है।
आग बुझाने की कोशिश में जुटी फायर ब्रिगेड
बता दें, यह घटना इंदिरानहर के पास बीबीडी थाना क्षेत्र की है, जहां इमारत में गाड़ियों का सर्विस सेंटर, टायर शोरूम और एक जिम चल रहे थे। आग लगने की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में जुट गई।
तिमंजिला इमारत में आग लगने से हुआ भारी नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग अचानक लगी और देखते ही देखते आग ने पूरी इमारत को चपेट में ले लिया। और इस घटना में गाड़ियों के सर्विस सेंटर और टायर शोरूम में रखे उपकरण और सामग्री आग की वजह से पूरी तरह जलकर खाक हो गए। वहीं जिम मे रखा सामान भी जलकर राख हो गया। हालांकि, अभी तक इस घटना में किसी भी जनहानि की सूचना नहीं है।
ये भी पढ़ें: Shimla: दबंगों के हौसले बुलंद, घर से लाखों के आभूषण सहित नकदी लेकर फरार
Lucknow Ayodhya Highway आग लगने की कारणों की जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने आस-पास के इलाकों को भी एहतियातन खाली करवा लिया है। गनीमत रही कि, इस भयानक अग्निकांड में कोई जनहानि नही हुई है। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।