Jaipur News : मालवीय नगर थाना इलाके में व्हाट्सएप कॉल पर धमकी देकर 6 लाख रुपए ऐंठने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी बताकर धमकी दी और गिरफ्तारी वारंट जारी करने की धमकी दी। इस संबंध में पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल करने वाले की लोकेशन पता कर उसकी तलाश कर रही है।
कॉल कर दी थी धमकी
जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि मालवीय नगर निवासी प्रशांत (35) ने मामला दर्ज कराया है कि कुछ दिन पहले उसके पास व्हाट्सएप पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) अधिकारी बताया और कहा कि उसका गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है। उसके खिलाफ चाइल्ड ट्रैकिंग, मानव तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और अगर वह इस मामले को निपटाना चाहता है तो बैंक खाते में पैसे जमा कराने होंगे। डर के मारे पीड़ित ने कॉल करने वाले के बैंक खाते में 2 लाख 95 हजार रुपए जमा करा दिए।
यह भी पढ़ेंः-UP: दो शातिर लुटेरे पुलिस मुठभेड़ में घायल, दोनों के नाम पर दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे
ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर दर्ज कराई एफआईआर
इसके बाद दोबारा व्हाट्सएप कॉल आई। उससे कहा गया कि इससे कुछ नहीं होगा और पैसे जमा कराने होंगे। इस पर पीड़ित ने दिए गए बैंक खाते में 1 लाख 90 हजार रुपए जमा करा दिए। गिरफ्तारी वारंट का डर दिखाकर तीसरी बार में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा करा लिए। इस तरह आरोपियों ने अपने बैंक खाते में 6 लाख रुपए जमा करा लिए और ठगी कर ली। इसके बाद भी अलग-अलग मोबाइल नंबर से वाट्सएप कॉल कर धमकाने लगे। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीड़ित ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस जिस मोबाइल नंबर से वाट्सएप पर कॉल आए थे, उसके आधार पर ठगी करने वालों की तलाश कर रही है। साथ ही जिस बैंक खाते में रुपए जमा कराए गए, वह किसके नाम पर है। इसकी भी जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)