Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशमुलायम सिंह को भगवान मानकर रायबरेली के युवक ने बनवाया मंदिर, परिवार...

मुलायम सिंह को भगवान मानकर रायबरेली के युवक ने बनवाया मंदिर, परिवार करता है पूजा

रायबरेलीः पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव राजनीति में एक बड़ी शख्सियत रहे हैं, उन्हें धरतीपुत्र के नाम से जाना जाता है। हालांकि उनके कई समर्थक तो उन्हें ईश्वर का अवतार भी मानते हैं और कई वर्षों से उनकी पूजा अर्चना कर रहे हैं। और तो और मुलायम सिंह का यादव का मंदिर भी बनाकर उनकी देवताओं की तरह पूजा हो रही है।

मुलायम के प्रति उनके समर्थकों की यही आस्था रायबरेली के सताव में देखने को मिली है, जहां उनके एक समर्थक ने करीब 10 साल पहले उनका एक मंदिर बनवा डाला और तब से पूजा अर्चना कर रहा है।

रायबरेली में सताव के शाहखेड़ा निवासी रामबाबू यादव मुलायम सिंह के समर्थक हैं और उनकी आस्था इतनी गहरी है कि उन्हें वह ईश्वर का अवतार मानते हैं। इसके पहले वह घर में ही उनकी फोटो रखकर पूजा अर्चना कर रहे थे। रामबाबू के अनुसार 2012 में उन्होंने मन्नत मांगी थी कि यदि नेता जी की सरकार आ जायेगी तो वह उनका मंदिर बनवाएंगे। रामबाबू ने यह मंदिर लोगों से चंदा एकत्र करके व अपने भाई शिवशंकर के सहयोग से पूरा किया। रामबाबू कहते हैं कि नेता जी के लिए उनके मन मे बहुत आस्था है और वह ईश्वर के रूप हैं, जिन्होंने मानव योनि में जन्म लेकर पिछड़ों और वंचितों के कष्ट दूर किये हैं। मुलायम सिंह के निधन का समाचार सुनकर रामबाबू व उनका परिवार बहुत दुखी हैं। रामबाबू का कहना है कि मुलायम सिंह जैसा देवता अब इस धरती पर नहीं आएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें