ढाबे पर बर्तन धोते हुए दबोचा गया राजस्थान का हिस्ट्रीशीटर, सिर पर था 25 हजार का इनाम

43
a-history-sheeter-from-rajasthan-was-caught

अलवरः अलवर पुलिस को जिले के हिस्ट्रीशीटर अपराधी (History Sheeter) को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है। अलवर पुलिस ने जिले के हार्डकोर अपराधी और वैशाली नगर थाने के हिस्ट्रीशीटर के साथ ही पुलिस पर हमला करने वाले 25 हजार के इनामी बदमाश फिरोज खान को महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया है।

कई राज्यों नाम बदलकर रहा आरोपी

एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि 22 जून को जब पुलिस आरोपी को उसके घर गिरफ्तार करने गई तो आरोपी और उसके परिजनों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस घटना के बाद से ही आरोपी फरार था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी समेत घटना में शामिल कई लोगों के मकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। आरोपी के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। भागने के लिए वह अलवर से उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश से महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में पहुंच गया। वहां वह अपनी पहचान छिपाने के लिए राहुल नाम से रह रहा था। वहां एक ढाबे पर बर्तन धोने का काम कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः-बिना सूचना के अस्पताल में छापेमारी से मची अफरा तफरी, 9 एम्बुलेंस जब्त

चट्टान पर गिरने से लगी चोट

इस दौरान पुलिस लगातार रेकी करती रही और ढाबे तक पहुंच गई। आरोपी बर्तन साफ ​​करता मिला, जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो भागने लगा। जिससे चट्टानों पर गिरने से उसके दोनों पैरों में चोट लग गई। फिलहाल अलवर पुलिस आरोपी को अलवर ले आई है। उससे पूछताछ की जा रही है। एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में आरोपी को पकड़ने में एमआईए थानाधिकारी विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल रिजवान, प्रेम सिंह, साबिर मोहम्मद, संदीप, संजय आदि की अहम भूमिका रही।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)