दुनिया

Pakistan: पाकिस्तानी सियासत में हिंदू महिला की एंट्री, पहली बार लड़ने जा रही चुनाव

Pakistan: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में जल्द ही आम चुनाव होने वाले हैं, जिसकी तैयारियां इन दिनों जोरों पर हैं। पाकिस्तान में आम चुनाव को लेकर उत्सुकता थी कि चुनाव कब होंगे हालांकि अब तारीखों का ऐलान हो चुका है। पाकिस्तानी आम चुनाव एक और नई वजह से सुर्खियों में बना हुआ हैं और वो ये है कि, पाकिस्तान की सियासत में एक हिंदू महिला की एंट्री हो गई हैं। बिल्कुल सही सुना आपने। पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के हालातों से हम सब वाकिफ हैं ऐसे में एक हिंदू महिला का पाकिस्तान की राजनीति में एंट्री करना अपने आप में एक बड़ी बात हैं। Pakistan में पहली बार चुनाव लड़ेगी कोई हिंदू महिला, जानें कौन हैं सवेरा प्रकाश?

पाक सियासत में हिंदू महिला की एंट्री

हिंदू महिला कार्ड को खेलने वाली पार्टी कोई और नहीं पाक की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टियों में शामिल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) है। बता दें कि, पड़ोसी मुल्क में 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए आगामी 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं। Pakistan: भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले बिलावल भुट्टो को PPP ने बनाया PM पद का उम्मीदवार

कौन है सवीरा प्रकाश

इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी-हिंदू डॉ. सवीरा प्रकाश आगामी आम चुनाव में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बुनेर जिले से खड़े होने वाली पहली महिला अल्पसंख्यक उम्मीदवार हैं। सवीरा प्रकाश ने साल 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। उनके पिता का नाम ओम प्रकाश है और वो हाल ही में सेवानिवृत्त डॉक्टर हुए, जो पिछले 35 सालों से पार्टी के सक्रिय सदस्य थे। खबरों के अनुसार, सवीरा प्रकाश ने बीते 23 दिसंबर को PK-25 की सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जमा किया है। वो इस वक्त पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की महिला विंग की महासचिव के रूप में कार्यरत हैं। पार्टी डॉ. सवीरा प्रकाश पर दाव लगाने के लिए पूरी तरह तैयार है। सवीरा प्रकाश ने बताया कि, उनकी मेडिकल पृष्ठभूमि के कारण "मानवता की सेवा करना मेरे खून में है"। इसके अलावा उन्होंने और भी कई सारी बातें की है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)