
रायपुरः रायपुर नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों में जोन स्तर पर प्रमुख चौक-चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस थानों के मार्गों पर बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकलने वाले लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई निरन्तर अभियानपूर्वक जारी रही।
निगम क्षेत्र के सभी 70 वार्डों में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से जन-जन के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं इसके प्रति नागरिकों के मध्य जनजागरुकता की दृष्टि से अब घर से बिना मास्क पहनकर निकलने वाले लोगों पर 500 रुपये प्रति व्यक्ति के जुर्माने की कड़ी कार्रवाई प्रशासनिक तौर पर नगर निगम के सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा मुख्य मार्गो, बाजारों सहित सार्वजनिक स्थानों पर करने के सम्बन्ध में निरन्तरता से जानकारी आमजनों को दी जा रही है।
इस संबंध में जानकारी देकर नागरिकों में जागरुकता लाने सभी 10 जोनों के प्रमुख स्थानों पर जिला प्रशासन के आदेशानुसार अब प्रति व्यक्ति 500 रुपये का जुर्माना बिना मास्क पहनकर घर से निकलकर घूमते पाये जाने पर किये जाने की जानकारी सहित कोविड 19 के वायरस की कारगर रोकथाम के उपाय के रूप में चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-नेशनल पंचायत अवार्ड 2021 की घोषणा, रायपुर जिले को मिले चार राष्ट्रीय पुरस्कार
सभी 10 जोनों की टीमों द्वारा जोन कमिश्नर के नेतृत्व में इस संबंध में लोकहितकारी जनजागरूकता अभियान जोन स्तर पर सघनता से चलाया जा रहा है एवं सभी लोगों को घर से अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही निकलने की सलाह पूरे राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में दी जा रही है।