प्रदेश उत्तर प्रदेश

लखनऊ के ऐशबाग में लगी भीषण आग, कई गैस सिलेंडर फटे, मचा हड़कंप

 

लखनऊः राजधानी के ऐशबाग में ईदगाह के पास रविवार देर रात झोपड़पट्टी में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ देर में आग इतनी बढ़ गई की चीख-पुकार मचने लगी। आग इतनी विकराल थी कि झोपड़ियों में रखे सिलेंडर फटने लगे। इससे आस पास हड़कम्प मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए।

दमकल की कई गाड़िया आग बुझाने में जुट गई। झोपड़पट्टी के लोग की चीख पुकार मच गई। बाजारखाला पुलिस भी मदद के लिए जुटी रही। देर रात तक आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी मशकत कर रहे थे। झोपड़ियों मैं रखा सामान राख हो गया। इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।

सूचना पर बाजारखाला पुलिस, चौक, हजरतगंज, आलमबाग समेत कई अन्य फायर स्टेशनों से गाड़ियां बुलाई गईं। सीएफओ विजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे। देर रात तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहें।

यह भी पढ़ेंः-पांच हजार से ज्यादा आंगनबाड़ी और जीविका कर्मी गांव-गांव पहुंचकर फैला रहीं जागरूकता

नौ दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। तकरीबन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक लगभग दो दर्जन झोपडियां जल कर खाक हो गई थीं।