गुरुग्राम: राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां नशे में धुत एक रईसजादे ने अपनी तेज रफ्तार गाड़ी दो बाइक पर सवार चार व्यक्तियों पर चढ़ा दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। गुरुवार को पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि हादसे के आरोपी कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार-गुरुवार की आधी रात के बाद डीएलएफ फेज-1 के एक स्थित कुतुब प्लाजा के रेस्टोरेंट में काम करने वाले गोविंद पटेल गोपाल, जितेंद्र मंडल व रजनीश मंडल काम खत्म करके दो बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे। जब वे गोल्फ कोर्स रोड अर्जुन मार्ग के सामने पहुंचे तो एक स्कोडा रैपिड कार तेज गति से आ रही थी। देखते ही देखते कार की टक्कर दोनों बाइक में हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक के परखच्चे तो उड़े ही, साथ ही कार भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों व्यक्ति उछलकर दूर जा गिरे। इनमें से एक की तो मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को डब्ल्यू प्रतीक्षा अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। सभी की उम्र 21 से 25 साल के बीच बताई गई है। गोविंद पटेल मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं, वहीं गोपाल उत्तराखंड के, जितेंद्र व रजनीश बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। वे यहां रेस्टोरेंट में काम करते हैं और किराए पर रहते हैं।
यह भी पढ़ेंः-यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की आपबीतीः ट्रेन में घुसने तक नहीं दिया, अपमानित कर छीन लिया गया सामान…
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गाड़ी के चालक आरोपी को हिरासत में ले लिया। जिसकी पहचान हरीश उर्फ हर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)