Home उत्तराखंड ऑक्सीजन सिलेंडर से लदा सिलेंडर गिरा खाई में, हादसे में 1 की...

ऑक्सीजन सिलेंडर से लदा सिलेंडर गिरा खाई में, हादसे में 1 की मौत

rishikesh-news

Rishikesh News : पीपलकोटी से ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर लेकर ऋषिकेश आ रहा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर अलकनंदा नदी के किनारे 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

SDRF के प्रभारी निरीक्षक ने दी जानकारी      

एसडीआरएफ के प्रभारी निरीक्षक कविंद्र सजवान ने जानकारी देते हुए बताया कि, रविवार दोपहर को सूचना मिली कि, राष्ट्रीय राजमार्ग-07 पर एक पिकअप वाहन खाई में गिर गया है। यह हादसा मूल्या गांव के पास हुआ। पिकअप वाहन पीपलकोटी से खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर ऋषिकेश आ रहा था। वाहन सवार 22 वर्षीय देवेंद्र पुत्र ऋषिपाल निवासी ग्राम मनोटा हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: नए साल पर शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद, कार्रवाई तेज

Rishikesh News : शव को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए   

सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शव को खाई से बरामद किया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना रात के समय हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक देवेंद्र वर्तमान में ऋषिकेश के गंगा नगर में किराए के मकान में रह रहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version