Tuesday, April 1, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरRBSE Exam 2025 : राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं आज से हुईं शुरू, केंद्रों...

RBSE Exam 2025 : राजस्थान बोर्ड परीक्षाएं आज से हुईं शुरू, केंद्रों पर सख्त नियम

RBSE Exam 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं (RBSE 10th 12th Exam 2025 )की परीक्षा में इस बार करीब 20 लाख विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे। वहीं, प्रदेशभर में कुल 6187 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

RBSE Exam 2025: सुरक्षा के कड़े इंतजाम

शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बोर्ड प्रश्नपत्रों को कड़ी सुरक्षा में रखवाया गया है। परीक्षा केंद्र के संबंधित थाने में हथियारबंद जवानों की निगरानी में हैं। साथ ही परीक्षा के दौरान वीडियोग्राफी के लिए कैमरामैन भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी, जिसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन के सामने माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में बनाया गया है।

ये भी पढ़ेंः- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ मामले सरकार का बड़ा एक्शन, DRM का हुआ ट्रांसफर

RBSE Exam 2025: सीसीटीवी की निगरानी में हो रही परीक्षाएं

बता दें कि सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक सीसीटीवी कैमरों से लाइव निगरानी की जाएगी। इस बार शिक्षा विभाग ने पुलिस कमिश्नर से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की मांग की है, ताकि हर परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मी तैनात रहें।

वहीं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से भी परीक्षा केंद्रों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने संबंधित परीक्षा केंद्र अध्यक्ष को विशेष तौर पर निर्देश दिए हैं कि किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए, अगर लापरवाही पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें