Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडMunicipal Elections: सभी तैयारियां पूरी, कल होगी मतगणना

Municipal Elections: सभी तैयारियां पूरी, कल होगी मतगणना

Municipal Elections: उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में कल होने वाली मतगणना के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मियों को भी ब्रीफ किया जा चुका है।

Municipal Elections: मैदान में 4888 प्रत्याशी

मतगणना के लिए 54 केंद्रों में 986 टेबल लगाई गई हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी से मतगणना की निगरानी की जाएगी। राजधानी देहरादून के 6 केंद्रों में 189 टेबल पर मतगणना होगी। मतगणना के लिए 6,366 कर्मचारियों को तैनात किया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में 5405 प्रत्याशी मैदान में हैं। 11 नगर निगमों में मेयर पद के लिए 72, नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 89 और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 445 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Municipal Elections: जिला प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

नैनीताल जिले में तीन मतदान केंद्रों पर 97 टेबलों पर मतगणना होगी। हल्द्वानी के एमबी कॉलेज में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम की मतगणना 56 टेबलों पर, नगर पालिका कालाढूंगी व नगर पंचायत लालकुआं की 4-4 टेबलों पर तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामनगर में नगर पालिका परिषद रामनगर की 14 टेबलों पर मतगणना होगी। टिहरी जिले में स्थानीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली हैं।

यह भी पढ़ेंः-iPhone और एंड्रॉयड यूजर्स से अलग-अलग कीमते वसूल रहे Ola-Uber , मिला नोटिस

टिहरी जिले के 10 स्थानीय निकायों की मतगणना के लिए 69 टेबल लगाई गई हैं। रुद्रप्रयाग जिले में पांच निकायों की मतगणना के लिए 26 टेबल लगाई गई हैं और 132 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने बताया कि पांचों नगर निकायों के मतगणना स्थलों पर करीब 350 अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें